March 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 मार्च 2021। क्षेत्र के सबसे बड़े गांव मोमासर में आज आधार सेंटर का उद्घाटन करते हुए उपसरपंच जुगराज संचेती ने ग्रामीणों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को आधार कार्ड बनवाने व आधार में संशोधन करवाने के लिए अब भटकने की जरूरत नहीं होगी और गांव में ही ग्रामीण अपना कार्य करवा सकेंगे। आधार सेवा केंद्र के उद्घाटन में गोपाल गोदारा व के. के. चौधरी ने केंद्र के संचालक रणजीत गोदारा व कम्प्यूटर ऑपरेटर बाबूलाल गर्ग को बधाई देते हुए ग्रामीणों का कार्य सेवा भाव से करने की प्रेरणा दी। उद्घाटन में विद्याधर शर्मा, मनफूल गोदारा, जयचन्द सेठिया, जगदीश गोदारा, हुलासाराम मेघवाल, शंकरलाल गर्ग, कुशलाराम गोदारा, सुखराम गोदारा, लिच्छुराम गोदारा, गोविंदराम बेरा, गौरीशंकर बागड़ी, गणेशाराम गोदारा सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहें और सभी ने गांव में आधार सेवा केन्द्र खुलने का स्वागत किया व ग्रामीणों से यहां अपने कार्य करवाने की बात कही।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संचेती ने आधार सेवा केंद्र का उद्घाटन किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्रामीणों ने केंद्र खुलने का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!