





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 फरवरी 2024। भोजास मेरे दिल में बसा है और गांव की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। ये बात विधायक ताराचंद सारस्वत ने क्षेत्र के गांव भोजास में गोरधनसिंह राजपुरोहित द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में कही। सारस्वत ने कहा कि यहां सदैव मतदान 90 प्रतिशत से अधिक भाजपा के पक्ष में होता है। सारस्वत ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि गत पांच सालों में प्रदेश में लूट मचा दी और जाते जाते झूठी घोषणाओं से स्थितियां ही बिगाड़ दी है। अब थोथी घोषणाएं नहीं होगी और धरातल पर कार्यों को मूर्त रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सभी मांगे पूरी करने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों ने सारस्वत का स्वागत सम्मान किया। जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार स्वामी, विनोद गिरी गुसाईं ने भी विचार रखे व भाजपा द्वारा देश को प्रगति के पथ पर ले जाने की बात कही। मंच पर महावीर अडावलिया, महेश राजोतिया, जगदीश गुर्जर, लक्ष्मीनारायण तावनियाँ, मोहननाथ सिद्ध मौजूद रहें। मंच पर मौजूद सभी अतिथियों का फूलमाला पहना कर स्वागत किया गया व सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। गांव के भंवरसिंह, भगवानसिंह, रतनसिंह, पाबूदानसिंह, मालजी जागरवाल, रामचंद्र सिंह, ओमप्रकाश सोनी, हनुमानसिंह, मालाराम कहवा, दुलाराम नायक, गोपालसिंह, जेठूसिंह ने अतिथियों का सम्मान किया। कार्यक्रम में उत्तमनाथ सिद्ध, तोलाराम तावणियां सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।
ग्रामीणों ने विधायक से की ये मांगे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भोजास गांव की समस्याओं के समाधान के लिए ग्रामीणों ने विधायक को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने भोजास गांव के लिए सरकार द्वारा मंजूर किए गए जीएसएस का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करवाने, गांव की गौशाला में ट्यूबवैल बनवाने, भोजास को शेरूणा थाने से श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में रखे जाने, बेनीसर रेलवे स्टेशन से सड़क मार्ग से जोड़ने, राउमावि में कक्षा कक्षों का निर्माण करवाने, अध्यापकों की कमी को पूरा करने, हरिजन मोहल्ले में ट्यूबवैल का निर्माण करवाने की मांग की। विधायक ने गांव की मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया।