मृतक के दस्तावेज पेश कर कंपनी से ली डीलरशिप, 1 करोड़ का माल लेकर बेच डाला, भुगतान से मना किया, पांच के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 फरवरी 2024। क्षेत्र में धोखाधड़ी के बड़े मामले सामने आने लगे है। अपने ही गांव के एक मृतक व्यक्ति के नाम पर कृषि संबंधी कपंनी से डीलरशिप लेकर एक करोड़ से अधिक का माल उठाने व बेच देने के साथ कंपनी को भुगतान नहीं करने का मामला सामने आया है। कंपनी मेनकाईन्ड एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली के सीनियर एरिया मैनेजर यूपी निवासी 41 वर्षीय सुनिल कुमार बिंद पुत्र रधुनाथ बिंद ने गांव कितासर भाटियान निवासी बजरंग पूनियां, इसी गांव के सुरजाराम पूनियां, गांव कुंतासर निवासी कालूराम साहू, भंवरलाल व दीपक के खिलाफ कपंनी के साथ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि मृतक प्रापराईटर बजरंग पुत्र मोहनदास के नाम से आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज कपंनी को उपलब्ध करवाए। झूठ बोलते हुए जानबूझकर कंपनी को मृतक बजरंग के दस्तावेज देकर जीवित बताया। आरोपियों ने मृतक बजरंग के आधार कार्ड/पेन कार्ड गलत तरीके से पेश कर एमएपीएल की डीलरशिप नियुक्त करवा ली और करीब 1 करोड़ का उत्पाद लेकर लाभ उठा लिया है। कंपनी के कृषि उपयोगी उत्पाद विभिन्न तिथियों को उक्त फर्म को ट्रांसपोर्ट के माध्यम से पहुंचाया गया जिस पर आरोपियों ने श्रीकरणी एग्रो एंजेसी का दुरूपयोग कर अपने लाभ के लिए माल को बेईमानी से सदोष आय प्राप्त कर ली। आरोपियों ने आगे अनेक दुकानदारों को माल उपलब्ध करवाया और जानकारी मांगे जाने पर कंपनी कर्मचारी को धमकाते हुए माल आगे से आगे ठिकाने लगाने की बात कही। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई धर्मपाल को दे दी है।