April 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 मई 2021। कोरोना के कठिन काल में क्षेत्रवासियों की सेवा के लिए कई संस्थाएं आगे आ रही है। श्रीडूंगरगढ़ सेवा भारती समिति ने क्षेत्र के गांव गांव के हर घर तक आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण करने का जिम्मा उठाया है। आज गांव बिग्गा से इस अभियान को प्रारंभ किया गया है। क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय गांव के बृजलाल तावनियां ने पूरे गांव को काढ़ा वितरण करने का आर्थिक सहयोग समिति को दिया है। समिति के लक्ष्मीनारायण सेवग, विजय पुरोहित, महावीर व्यास, किशोर सिंह, भंवरलाल सुथार, मनोज ओझा, संतोष ओझा ने गांव में 5 सौ काढ़े के पैकेट वितरण किए है तथा 5 सौ मंगलवार को किए जाएंगे। वहीं कस्बे में आदर्श विद्या मंदिर के सहयोग से रैगर बस्ती में 300 परिवारों को काढ़ा पिलाया गया। यहां आरएसएस के जिला प्रौढ प्रमुख भेराराम डूडी व विहिप के भंवरलाल दुगड़ ने अपनी सेवाएं दी। समिति के जिला मंत्री सुभाष चंद्र शास्त्री ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ उपखंड के ग्रामीण व शहरी इलाकों में नागरिकों की इम्युनिटी बूस्ट करने के लिए ये सेवा कार्य निरंतर जारी रहेगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बिग्गा के समाजसेवी बृजलाल तावनियां के सहयोग से सेवा भारती समिति ने घर घर काढ़ा वितरण किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेवा भारती समिति ने काढ़े के पैकेट सौंपे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे की रैगर बस्ती में 300 घरों में काढ़ा पिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!