ठेका बाहर से बन्द, अंदर चल रहा बार, सीज, जाने श्रीडूंगरगढ़ प्रशासन की कार्रवाई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कोरोना गाइडलाइन में अहराब ठेके सुबह 6 बजे से 11 बजे तक खुले रह सकते है लेकिन ठेकेदारों द्वारा गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है। ऐसा ही देखने को मिला सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में एक ठेके में। सरदारशहर रोड स्थित एक शराब ठेका सोमवार शाम करीब 6 बजे बाहर से तो बन्द था लेकिन ठेके के अंदर बार चल रही थी। सूचना मिलने पर एसडीएम दिव्या चौधरी ने ठेके पर छापा मारा ओर ठेके को सीज किया है। एसडीएम चौधरी ने बताया कि ठेके पर पहुंचे तो कुछ व्यक्ति दुकान के अंदर शराब लेते हुए पाए गए। इसे कोरोना काल में कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन साबित हुवा ओर दुकान को सील कर आगामी आदेश तक सीज करने की कार्रवाई की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एसडीएम के छापे के दौरान शराब ठेके के अंदर मिले शराब के खरीददार।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एसडीएम की कार्यवाही में यह ठेका किया गया सीज।