April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 फरवरी 2023। केन्द्र की भाजपा सरकार ने देश भर में बेरोजगारी व महंगाई को चरम पर पहुंचा दिया है। सब्जी, दूध, गेहूं से लेकर हर वस्तु के दामों में भारी वृद्धि हुई है जिससे आम आदमी का जीना बेहाल हो गया है। ये बात गांव ठुकरियासर में पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने कही। गोदारा ने कहा कि आज राज्य सरकार ने हर वर्ग की उम्मीदें पूरी करते हुए बेहतरीन बजट पेश किया है। गोदारा ने कहा कि राजस्थान की जनता इस बार कांग्रेस पार्टी की सरकार को दुबारा चुनकर चिरंजीवी योजना सहित जनकल्याणकारी योजनओं पर मुहर लगाएगी। गोदारा की अगुवाई में आज हाथ से हाथ जोड़ा यात्रा आज ठुकरियासर व मोमासर में पहुंची। ठुकरियासर में पंचायत भवन में नव स्थापित संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। सरपंच अमराराम गांधी की अगुवाई में ग्रामीणों ने जय भीम के नारे लगाए गए। प्रधान कोटे से गांव के चौक पर करीब 25 लाख रुपए की लागत से बनाये गए विश्राम स्थल व टिन शेड का उद्धघाटन भी गोदारा ने किया। गांव में पदयात्रा निकाली गई और इस दौरान पंचायत समिति सदस्य लालचंद कड़वासरा, सरपंच अमराराम गांधी, ब्लॉक अध्यक्ष मुकुन्नाथ सिद्ध, आईटीसेल जिलाध्यक्ष विमल भाटी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मूलाराम थोरी, पूर्व सरपंच उमाराम गोदारा, पूर्व छात्र नेता प्रभुराम गोदारा सहित अनेक कांग्रेसी समर्थक व ग्रामीण मौजूद रहें।

मोमासर में निकाली पदयात्रा, बताया राहुल गांधी का मॉडल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूर्व विधायक गांव मोमासर पहुंचे और गलियों में पदयात्रा निकाली। गोदारा ने ग्रामीणों को बताया कि सांप्रदायिकता के विरूद्ध आमजन को एकजुट करने का कार्य राहुल गांधी ने किया है। उन्होंने कहा कि राहुल की यात्रा से आमजन के बीच कांग्रेस की धर्मनिरपेक्ष एवं विकासवादी सोच का मॉडल आया और भाजपा की सच्चाई लोगों के सामने आ सकी है। गोदारा ने आज के बजट की सराहना करते हुए गहलोत को राजस्थान का सर्वमान्य नेता बताया। ब्लॉक अध्यक्ष मुकननाथ सिद्ध, विमल भाटी ने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए भाटी ने ग्रामीणों को बजट की सभी अपडेट भी बताई।

ये रहें उपस्थित, की यात्रा की सराहना।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कांग्रेसी कार्यकर्ता व ग्रामीण गांवो में कांग्रेसी यात्रा के पहुंचने की सराहना कर रहें है। प्रचार विभाग के राजेश मण्डा ने बताया कि अभियान के दौरान आयोजित सभाओं उपखंड क्षेत्र के अनेक गांवो के कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता शामिल हो रहें है। मंडा ने बताया कि आज पूर्व उपप्रधान मदनलाल शर्मा, सरपंच संघ के अध्यक्ष लक्ष्मनराम जाखड़, उपनी सरपंच रामेश्वर गोदारा, धीरदेसर चोटिया सरपंच रामचंद्र चोटिया, रीड़ी सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़, मोमासर सरपंच प्रतिनिधि जुगराज संचेती, बाना सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश बाना, पुनदलसर सरपंच सीताराम नाई, सुरजनसर सरपंच ओमप्रकाश शर्मा, कल्याणसर सरपंच ताजुराम नायक, जैसलसर सरपंच प्रतिनिधि सरजीत जाखड़, कुंतासर सरपंच ओंकारमल नायक, जैतासर सरपंच सहीराम नायक, अमृतवासी सरपंच सुभाष नायक, राकेश सिद्ध, मोमासर से मालाराम सीवर, गोपाल गोदारा, मनफूल गोदारा, भंवरलाल साहू, हुलास मेघवाल, तुलछाराम बांगड़वा, डूंगरराम मेघवाल, रेवंतराम प्रजापत, सांवरमल बरोड़, रूपाराम प्रजापत, कुशलराम गोदारा, नोरतराम वाल्मीकि, पतराम मेघवाल, रतनाराम नाई, नानूराम नाई, शंकरलाल गोदारा, आसुराम नैन, खींवराज फौजी, सांवरमल सियाग, भागुराम मेघवाल, मोटाराम जांगू, शंकरलाल गुरडा, डूंगरराम गोदारा, सांवरमल गोदारा शामिल रहें। वहीं गांव ठुकरियासर से पूर्व सरपंच उमाराम गोदारा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मूलाराम नायक, बाबूदान चारण, तुलछाराम सारण, मोहनराम, कोडूराम गोदारा, रेवंतराम भामू, कानाराम मोटसरा, नानूराम बावरी, पदमाराम गांधी, पूर्णाराम मेघवाल, रामलाल गोदारा, मालाराम गांधी, भैराराम पंच, जगदीश नाई, हीराराम पंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!