श्रीडूंगरगढ़ क्षेंत्र में एक पशु चिकित्सालय हुआ क्रमोन्नत, एक नया 33 केवी जीएसएस स्वीकृत।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ को बजट में घुमचक्कर पर बस स्टैंड, मोमासर में सरकारी महाविद्यालय स्वीकृत, ड्रेनेज सिस्टम के 50 करोड़ रूपयों की स्वीकृति के साथ कुचौर आथूणी के पशु चिकित्सालय को प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने की घोषणा की वहीं मेऊसर में 33/11 केवी जीएसएस की स्वीकृति दी गई है। विधायक गिरधारीलाल महिया ने जानकारी देते हुए सीएम अशोक गहलोत व कृषिमंत्री लालचंद कटारिया का आभार जताया है। महिया ने कहा कि कुचौर आथूणी में संचालित पशु चिकित्सालय को प्रथम श्रेणी में क्रमोन्नत करवाने की मांग स्थानीय ग्रामीणों द्वारा की गई थी। इस मांग को बजट में शामिल करवाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व कृषि मंत्री लालचंद कटारिया को दिया गया था और सरकार द्वारा इस मांग को बजट घोषणा में जगह दी गई है। ग्रामीणों द्वारा विधायक महिया का आभार व्यक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ व पंचायत समिति नोखा के गांव मेऊसर में नया 33/11 केवी जीएसएस बनाने की घोषणा की गई है। विधायक महिया ने सीएम गहलोत व ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी का आभार जताया है। मेऊसर के ग्रामीणों ने इस घोषणा के बाद विधायक का आभार जताया है।