श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 दिसम्बर 2020। क्षेत्र में कई दिनों बाद कोरोना ने पुनः दस्तक दी है। गत शुक्रवार तक यहां नए रोगी रिपोर्ट हुए थे और उसके बाद पुनः आज शुक्रवार को 3 नए संक्रमित सामने आए हैं। ब्लाक सीएमएचओ डॉक्टर संतोष आर्य ने बताया कि गांव मोमासर में 19 वर्षीय युवक ओर 45 वर्षीय व्यक्ति कोरोना रिपोर्ट हुए हैं। इसी प्रकार श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के कालुबास निवासी 65 वर्षीय महिला भी कोरोना संक्रमित पाई गयी है। सभी को होम कवरेन्टीन करवाया जा रहा है।