April 24, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 मार्च 2020। कोरोना के दौरान क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य से जुड़ी एक बेहद जरूरी खबर निकल कर आ रही है कि अब 21 दिनों तक सामान्य बीमारियों में उन्हें चिकित्सालय पहुंच कर भीड़ में शामिल होने की आवश्यकता नही रहेगी। क्योकि क्षेत्र में चिकित्सा सेवा में जुटी हुई तुलसी मेडिकल रिसर्च सेंटर की चिकित्सक टीम द्वारा रोगियों को वीडियो कॉल और वॉइस काल पर चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा। चिकित्सालय प्रशासक सूर्यप्रकाश गांधी ने बताया कि सामान्य रोग की स्थिति में भी रोगी की इम्युनिटी कम हो जाती है और ऐसे में हॉस्पिटल में अन्य रोगियों के विषाणु उसे ज्यादा जल्दी प्रभावित कर सकते है। ऐसे में हॉस्पिटल में भी अधिक संख्या में भीड़ आ रही है और पूरी भीड़ में शामिल डरे हुए रोगी एक दूसरे के पास ही खड़े हो रहे है। ऐसे में क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के लिए चिकित्सालय के 6 चिकित्सकों की टेली कंसल्टेंसी निशुल्क रूप से शुरू की गई है। सभी रोगी सुबह 9 बजे से 2 बजे तक ओर शाम 4 बजे से 6 बजे तक हॉस्पिटल के इन चिकित्सकों को फोन करके परामर्श ले सकेंगे।
आप भी सेव करें इन चिकित्सकों के फोन नम्बर ओर हॉस्पिटल जाने के बजाय भीड़ से बचते हुए घर बैठे ही परामर्श लेवे।
डॉक्टर एनपी मारू- जनरल सर्जन- 9460782536
डॉक्टर मनीषा पंवार- स्त्री रोग विशेषज्ञ- 8929488271
डॉक्टर राजेश कुमार- फिजिशियन- 9664152136
डॉक्टर जीएल शर्मा- फिजिशियन- 7424805493
डॉक्टर आरके सुथार- शिशु रोग विशेषज्ञ- 9509281359
डॉक्टर अरविंद शर्मा-दंत चिकित्सक- 9079607991

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!