March 28, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 मार्च 2020। इस संकटकाल में समाज में कई भामाशाह आगे आकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को उठा रहें है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने भी अपील की है उद्योगपति आगे आएं व इस मुश्किल घड़ी में देश की और देश की जनता की मदद करें। ऐसे समय के.एल.जी. ग्रुप के चैयरमेन उद्योगपति कन्हैयालाल पटावरी ने अपने पूरे गांव में किसी गरीब परिवार को भूखा नहीं सोने देने की जिम्मेदारी उठायी है। मोमासर सरपंच सरिता देवी संचेती ने कन्हैयालाल पटावरी से सम्पर्क कर गांव के मजदूर परिवारों के सामने 21 दिन लॉकडाउन के दौरान भोजन के संकट की बात कही। पटावरी ने 1000 परिवारों को 21 दिन का राशन देने की तुरंत सहमति प्रदान की। गांव के इन एक हजार परिवारों को 21 दिन का राशन दिलवाने का अनुमानित खर्च 20 लाख रुपये होगा। उपसरपंच जुगराज संचेती ने अपने गांव के प्रवासी पटावरी को गांव का गौरव बताते हुए कहा कि मोमासर की मिट्टी ने अपने गांव के प्रति अपने फर्ज को बखूबी निभाने वाले भामाशाहों को पैदा किया है। इस खबर से कोरोना की दहशत में भी गांव में इससे लड़ने का उत्साह भर गया है। गरीब ग्रामीणों की रोटी की चिंताएं कम हो गयी। गांव के युवा टीम बना कर अब इस योजना को क्रियान्वित करने में जुटे है। इसी टीम के निर्मल जैन व प्रभाकर राजवंशी ने भामाशाह कन्हैयालाल पटावरी का आभार व्यक्त किया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मोमासर में 1000 परिवारों के लिए 21 दिन के राशन की व्यवस्था करने वाले गांव के भामाशाह कन्हैयालाल पटावरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!