April 23, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 अप्रैल 2021। श्रीडूंगरगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में टीका लगवाने के प्रति ग्रामीणों का जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। बिग्गा के बाद गांव बाना में भी शुक्रवार को रिकॉर्ड 290 टीके ग्रामीणों ने लगवाए और कई ग्रामीण वंचित भी रह गए। बता देवें विभाग के पास वैक्सीन के स्टॉक की उपलब्धता के आधार पर विभाग ने आगामी दो दिनों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले सभी वेक्सिनेशन शिविर स्थगित कर दिए है। डॉ. संतोष आर्य ने बताया कि जिलाप्रशासन को शीघ्र व अधिक डोज के लिए सूचना दे दी गई है। आर्य ने बताया कि आगामी दो दिन श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी व यूपीएचसी पर टीके लगाए जाएंगे।

* इन गांवों में आज कोरोना जांच शिविर*

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपखंड के तीन गांवों में शनिवार को आयोजित शिविर में कोरोना सेम्पलिंग की जाएंगी। इच्छुक ग्रामीण इन शिविरों में पहुंचकर अपनी जांच करवा सकते है।
आज जांच शिविर गांव

रीड़ी
ऊपनी
दुलचासर में आयोजित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!