







श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 अप्रैल 2021 कोरोना काल में चिकित्सा विभाग वेक्सिनेशन पर पूरा ध्यान दे रहा है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में आज सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कोरोना के टीके 13 स्थानों पर लगाए जाएंगे। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतोष आर्य ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी व यूपीएचसी, मोमासर, उदरासर, कुंतासर, सांतलेरा, केऊ, बापेऊ, लिखमीसर दिखनादा, देराजसर, दुसारणा पींपासरिया, सैरूणा, डेलवां में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
क्षेत्र में आज कोरोना के जांच सैम्पल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रामनवमी पर सरकारी अवकाश होने के कारण आज सेम्पल केवल एक जगह श्रीडूंगरगढ़ राजकीय हॉस्पिटल में ही होंगे। यहां सेम्पल होने शुरू हो गए हैं 12 बजे तक ही लिये जाएंगे। क्षेत्र में सोमवार को 72, मंगलवार को 65 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सिम्टम्स वाले लोगो को सैम्पल देना आवश्यक है। वही इन संक्रमितो के संपर्क में आने वाले लेकिन किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही होने वालो के सैम्पल देने के बजाय खुद को होम क्वारीटिन करना ज्यादा जरूरी है। आज श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय में सेम्पल लिए जाएंगे जहां पश्चिमी गेट से आकर जांच के लिए सैम्पल दिया जा सकेगा। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की कोरोना सहित सभी खबरों से जुड़ने के लिए आप जुड़े श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ जो आपको पल पल के समाचारों से अपडेट रखता है।