May 6, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 अप्रैल 2021। मंगलवार शाम वैक्सीनेशन का स्टॉक श्रीडूंगरगढ़ पहुंच गया है और आज क्षेत्र में 13 जगह वैक्सीनेशन होगा तथा 2 जगह जाचें की जाएगी। ब्लॉक सीएमएचओ ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी, यूपीएससी सहित गांव मोमासर, धनेरू, सूडसर, समंदसर, लोडेरा, हथाणा जोहड़ बिग्गा, लाखनसर, जाखासर पुराना, लखासर, लिखमीसर दिखणादा, धीरदेसर चोटियान में टीके लगाए जाएंगे तथा जांच के लिए सैम्पल बिग्गा, सांवतसर में लिए जाएंगे। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने कहा कि टीका लगवाने जाने वाले 45 वर्षी से ऊपर के नागरिकों को टीकाकरण करवाने के लिए जाने दिया जाएगा। पुलिसकर्मी द्वारा रोके जाने पर वे अपना आधार कार्ड दिखा देवें। बता देवें की स्टॉक सिमित है और स्टॉक समाप्त होने से पहले आप टीकाकरण करवा कर खुद को कोरोना के खतरे से सुरक्षित करें। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की सभी क्षेत्रवासियों से अपील है कि जागरूक नागरिक 45 वर्ष के सभी नागरिकों को कोरोना का टीका शीघ्र लगवाने के लिए प्रोत्साहित करें ताकि क्षेत्र में बढ़ रहें कोरोना के खतरे को कम किया जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!