








श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 अप्रैल 2021। क्षेत्र में नागरिक कोरोना जागरूक हो रहें है और उत्साह के साथ वैक्सीन लगवा रहें है। रविवार को क्षेत्र में 1520 नागरिकों ने वैक्सीन लगवाई है और आज भी क्षेत्र में 13 जगह टीकाकरण किया जाएगा। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतोष आर्य ने बताया कि आज श्रीडूंगरगढ़ में सीएचसी और यूपीएचसी सहित गांव आड़सर, उदरासर, तोलियासर, बिग्गाबास रामसरा, बरजांगसर, कल्याणसर नया, लिखमीसर उत्तरादा, सूडसर, पुण्दलसर, नारसिसर, बिंझासर में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। आर्य ने बताया कि आज श्रीडूंगरगढ़, रिड़ी, ऊपनी, दुलचासर में जांच सैम्पल लिए जाएंगे। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की भी सभी नागरिकों से अपील है कि आप सभी कोरोना से सुरक्षा के लिए निर्देशों का पालन कर देशहित में अपना सहयोग दें। घर बैठे क्षेत्र सहित राज्य व देश की जरूरी खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़े श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ।