श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जून 2020। वित्त विभाग के शासन सचिव हेमंत कुमार ने परिपत्र जारी करते हुए सभी नोडल अधिकारियों द्वारा राज्य लोक उपापन में संवाद करना अनिवार्य कर दिया है। जारी निर्देशों में याहू/जीमेल/हॉटमेल/आउटलुक/ रेडिफ में संचार को 1 जुलाई से प्रतिबंधित करने के की बात कही गयी है। सभी नोडल अधिकारियों, सरकारी विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों, बोर्ड, निगमों को सरकारी ई-मेल सिस्टम/सेवाओं के लिए राज्य उपापन पोर्टल (एसपीपीपी) का ही प्रयोग करना होगा।