श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जून 2020। कोरोना के संकटकाल में राजस्थान सरकार के परिवहन विभाग ने लॉकडाउन की अवधि में बसों के संचालन के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं। इन दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रदेश में कहीं भी रात को नौ बजे के बाद बसें चल नहीं सकेंगी और सुबह पांच बजे से पहले बसों को रवाना नहीं किया जाएगा। बसों के परिचालक व ड्राइवर तो मास्क-सेनेटाइजर आदि का इस्तेमाल करेंगे ही, यात्रियों की भी निगरानी रखेंगे। परिचालक थर्मल स्क्रीनिंग करेंगे। बस में पान, गुटखा व सिगरेट का प्रयोग वर्जित होगा।