October 12, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 दिसम्बर 2019। समाज का उत्थान तभी संभव है जब ग्रामीण बालिकाओं को उच्च शिक्षा से जोड़ा जाए। ये विचारशील वक्तव्य एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रामनिवास कुकणा ने संघठन कि बैठक में विद्यार्थियों के समक्ष प्रकट किए। कुकणा ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ के छात्र व किसानों के साथ हमने ततपरता से जुड़ कर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी हितों की रक्षा के लिए संघठनात्मक एकता रखें। कुकणा ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार लगातार शिक्षण संस्थानों की फीसें बढा कर देश के आम युवाओं को उच्च शिक्षा से वंचित करने का दुष्प्रयास कर रही है। इसके अलावा भी छात्रहितों की अनदेखी लंबे समय से हो रही है। ऐसे में आवश्यकता है कि युवा संगठनात्मक मजबूती से छात्रहितों की रक्षा के लिए एकजुट हो। कुकणा ने युवाओं को एनएसयुआई के बारे में जानकारी देते हुए छात्रों से संगठन में जुड़ने की अपील की। इस दौरान डूंगर महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा भी उपस्थित रहे। स्थानीय एनएसयुआई कार्यकर्ता सुरेन्द्र स्वामी, विकास शर्मा आदि युवाओं ने जिलाध्यक्ष एवं डूंगर कालेज छात्रसंघ अध्यक्ष का अभिनदंन किया। इस मौके पर युवाओं ने अभिनदंन जूलूस भी डीजे के साथ निकाला।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एनएसयुआई की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते जिलाध्यक्ष रामनिवास कुकणा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रामनिवास कुकणा ने महाविद्यालय की छात्राओं से भी मुलाकात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!