September 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 दिसम्बर 2019। कस्बे के बिग्गाबास में आज विद्युत लाइन में हाईवोल्टेज से घरों में विस्फोट के साथ लाखों के उपकरण जल कर खाक हो गए। आज दिन में दोपहर बाद अचानक घरेलू सप्लाई लाईन में हाईवोल्टेज का करंट प्रवाहित हो गया जिसके कारण कई घरों में लाखों रुपए के विद्युत उपकरण जल गए। मोहल्लेवासी जमील बहलीम ने बताया कि घरेलू सप्लाई लाईन के साथ ही 11 हजार केवी की लाईन गुजर रही है जिससे ऐसे हादसे होते रहते है। इस संबध में कई बार विभाग को सूचित कर दिया गया है कि 11 हजार केवी की लाईन अलग से की जाए परन्तु विभाग में कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे हवा के झोंकों के साथ हाईटेंशन तार घरेलू सप्लाई की लाईनों के टच मे आए एवं इस कारण मोहल्ले में अहमद बहलीम, मुमताज बहलीम, सलीम बहलीम, यूनूस बहलीम, लाला चुनगर, रमजान बहलीम, यासीन बहलीम सहित 50 से ज्यादा घरों में टीवी, फ्रिज, टयुबलाईट, पानी की मोटर सहित समस्त उपकरण जो विद्युत प्लगों में लगे हुए सभी जल गए। मोहल्लेवासियों ने रोष जताते हुए विद्युत विभाग से मुआवजे की मांग की है। मोहल्लेवासियों ने आए दिन हो रहे इस नुकसान से मुक्ति दिलवाने के लिए हाईटेंशन लाईन को अलग करने की मांग की है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिग्गाबास में आज हाईवोल्टेज से टीवी जल कर राख हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!