श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 जुलाई 2020। शराब के नशे में मदहोश होकर आवागमन में बाधा करने वाले दो युवकों को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एएसआई ईश्वरसिंह ने बताया कि रविवार सुबह करीब 11 बजे सूचना मिली कि कस्बे के मुख्य बाजार में टैक्सी स्टैण्ड पर स्थित डागा हवेली में चोरी का प्रयास हो रहा है। मौके पर मय पुलिस बल पहुंचे तो देखा कि आदतन शराबी युवक कस्बे के मोमासर बास निवासी चंदू हरिजन एवं किशन हरिजन वहां शराब के नशे में धुत होकर आवागमन में बाधा पैदा कर रहे थे। आस पास के लोगों ने बताया कि युवक चोरी के इरादे से हवेली में घुसे थे एवं बंद पड़ी हवेली से लोहा, नल आदि चुरा कर शराब पी लेते है। पुलिस ने दोनो युवकों को 60 पुलिस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है एवं दोनों जनों को मेडिकल करवाया गया है।