श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 जुलाई 2020। हिसार में हुई शादी श्रीडूंगरगढ़वासियों को अब महंगी पडने लगी है। यहां पर हिसार शादी में शामिल हुए 14 लोगों के कोरोना संक्रमित होने के बाद दुसरी खेप में 10 नए संक्रमित आए है। कोरोना ने कस्बे में सर्वाधिक स्वर्णकार समाज को पीडित किया है एवं आज आए दस में से भी आठ जने स्वर्णकार समाज के ही है। श्रीडूंगरगढ़ में हालात चिंताजनक इसलिए बन गए है कि आज आए कोरोना संक्रमितों में चार साल, पांच साल, सात साल एवं दस साल के चार बच्चे भी शामिल है। इनके अलावा दो महिलाएं एवं चार पुरूष संक्रमित है।
MORE STORIES