श्रीडूंगरगढ़ कोरोना अपडेट श्रीडूंगरगढ़ से गांवों में भी पहुंचा कोरोना, जानें कहाँ हुआ प्रसार।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 जुलाई 2020। शनिवार शाम को आई कोरोना सैम्पल रिपोर्ट में क्षेत्र के 151 सैम्पलों की रिपोर्ट आ गई है। इस रिपोर्ट में 10 कोरोना संक्रमित मिले है एवं साथ ही बड़ी संख्या में रि-सैम्पल के लिए भी कहा गया है। शनिवार को आए कोरोना संक्रमितों में सभी पहले के आए संक्रमितों के निकट सम्पर्क में रहने वाले व्यक्ति ही है। शनिवार कस्बे के वार्ड 13 में सात जने, और वार्ड 15 व 13 में एक एक जना संक्रमित आया है। श्रीडूंगरगढ़ से कोरोना का संक्रमण गांव डेलवां में भी पहुंच गया है। गांव डेलवां में भी एक व्यक्ति संक्रमित आया है।