October 6, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 मई 2020। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में नेशनल हाईवे पर शाम करीब 5 बजे नगरपालिका के पास एक ट्रेक्टर ट्रॉली ओवरलोढ़ होने के कारण पलट गई। एसआई लालबहादुर मींणा ने बताया कि ट्रॉली में क्षमता से कहीं अधिक लोहे के लंबे पाईप लोढ़ किए हुए थे एवं ट्रॉली पाईप लेकर श्रीडूंगरगढ़ से बाना के लिए रवाना हुई। हाइवे पर ढलान के कारण पाईप के प्रेशर से ट्रेक्टर ट्रॉली अनिंयत्रित हो गई एवं ट्रेक्टर सड़क के किनारे बनाए गए नालों पर चढ़ कर पलट गया। गनीमत रही कि ट्रेक्टर ट्रॉली पर सवार दो जने उछल कर दूर गिर गए एवं दोनो को ही कोई गंभीर चोटें नहीं आई। घटना के कारण एक साईड की सड़क पूर्णतया जाम हो गई काफी मशक्कत के बाद उसे रास्ते से हटाया गया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ट्रेक्टर ट्रॉली के पलटने से पहले सवार दूर जा गिरे जिससे दोनों की बाल बाल जान बची।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लोहे के पाइप से भरी ट्रॉली पलट कर हाइवे पर उलट गयी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बड़ी मशक्कत के बाद ट्रॉली सीधी करवा कर रास्ता खुलवाया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बड़ी मशक्कत के बाद ट्रॉली सीधी करवा कर रास्ता खुलवाया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ट्रेक्टर ट्रॉली के पलटने से पहले सवार दूर जा गिरे जिससे दोनों की बाल बाल जान बची।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लोहे के पाइप से भरी ट्रॉली पलट कर हाइवे पर उलट गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!