श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 जुलाई 2020। क्षेत्र में 2 बहनों के ससुराल वालों ने विवाह में दहेज, मुकलावा, छुछक का धन लेने के बावजूद तीन लाख रुपए, एक मोटरसाइकिल, सोने के गहनों की मांग करते हुए उन्हें बच्चों सहित घर से निकाल दिया। गांव अमृतवासी की बहनें मनोज जाट व सीता जाट ने सुरजनसर निवासी अपने पति दुर्गाराम जाट व हेतराम जाट पुत्र रामचंद्र जाट पर दहेज के लिए मारपीट करने व बच्चों सहित 18 जून 2020 को घर से निकाल देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले की जांच थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा करेंगे। गोदारा ने बताया कि मनोज व सीता का विवाह 28-6-2012 को सुरजनसर निवासी रामचंद्र जाट के पुत्र दुर्गाराम व हेतराम से हुआ। दोनों बहनों के पिता रेवंतराम जाट ने दहेज में सभी सामान व सोना-चांदी, बेस कम्बले, 1 लाख नगद दिए। 2018 में छोटी बहन सीता के मुकलावे पर पुनः उपहार कपड़े सब दिए। दोनों बहनों के बच्चों के जन्म पर भी पिता ने गहनें, कपड़े उपहार दिए परन्तु आरोपियों की मांग मोटरसाइकिल, तीन लाख रुपए व गहनों की रही जिसके चलते मनोज व सीता को शारीरिक व मानसिक यातनाएं दी और 18 जून को घर से निकाल दिया। जिससे पहले तो भाई, पिता, बाबा ने मामला मिल बैठ कर सुलझाने के प्रयास किए परन्तु आरोपियों ने मांग पूरी नहीं करने पर दोनों को ले जाने से मना कर दिया।