श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 जुलाई 2020। श्रीडूंगरगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत पुन्दलसर के पूर्व सरपंच शिवनारायण मेघवाल की सड़क दुर्घटना में बुधवार रात्रि को मृत्यु हो गई। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि वे श्रीडूंगरगढ़ में मोटर रिपेयरिंग की दुकान करते थे और मंगलवार रात्रि को करीब 10 बजे श्रीडूंगरगढ़ से अपने गांव जा रहे थे। बाना रोड़ पर उन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी व घायल अवस्था मे श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लाया गया। जहां से गम्भीर अवस्था मे उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया गया। बुधवार रात्रि को दौरान इलाज उनकी मृत्यु हो गयी।ग्राम पंचायत पुन्दलसर का गठन गत चुनावो में परिसीमन के बाद ही हुआ था और शिवनारायण मेघवाल इसके पहले सरपंच बने थे। विदित रहे कि गत कुछ दिनों में ही श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी शिवशंकर गोदारा की सड़क दुर्घटना में ओर सहायक विकास अधिकारी खिराजराम नायक की ह्रदयघात से आकस्मिक निधन हो गया था। श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति परिवार लगातार शोक झेल रहा है।