July 17, 2025
WhatsApp Image 2025-06-23 at 20.42.46

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 जून 2025। समाज में आज भी दहेज की मांग को लेकर विवाहिताओं को प्रताड़ित करने के साथ अनेक घरों के उजड़ने के मामले सामने आ रहें है। श्रीडूंगरगढ़ थाने में सोमवार को दो पीड़िताओं ने अपने पति सहित ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए पुलिस ने न्याय दिलवाने की गुहार लगाई।
एक लाख नगदी व मोटरसाइकिल के लिए एक साल में ही टूट गया रिश्ता।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव कल्याणसर नया निवासी गणपतराम मेघवाल की पुत्री 25 वर्षीय नोजा पुत्री ईयारा, बीदासर निवासी अपने पति गोपालराम पुत्र तुलछाराम मेघवाल व सास पानादेवी के खिलाफ आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 18 अप्रैल 2024 को आरोपी के साथ हुआ। विवाह में उसके पिता ने अपनी हैसियत से बढ़कर दहेज दिया। पति व सास ने कम दहेज के ताने देते हुए मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। आरोपियों ने उससे एक लाख रूपए नगदी व एक मोटरसाइकिल लाकर देने की मांग की। करीब 6 माह पहले पति व सास ने मारपीट कर घर से निकाल दिया तो वह मुश्किल से अपने पीहर पहुंची। 17 जून 2025 को आरोपी उसके गांव आए तो परिजनों ने समझाईश का प्रयास किया। परंतु आरोपी नहीं माने और उसके साथ मारपीट करते हुए उसका स्त्रीधन से लौटाने से मना कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई मोहनलाल को सौंप दी गई है।
लाखों की नगदी मांगी, पीड़िता ने लगाए पति सहित सास ससुर व देवर पर आरोप।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विवाह के बाद बाप घर जाने व पांच लाख रूपए लेकर आने की बात पर प्रताड़ित करने पर एक विवाहिता ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया है। 28 वर्षीय लीला पुत्री महावीरप्रसाद ब्राह्मण निवासी कालूबास निवासी ने छापर निवासी अपने पति श्रीभगवान पुत्र पवन कुमार जोशी के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह आरोपी के साथ 27 फरवरी 2017 को हुआ है। उसके पिता ने दहेज में सभी घरेलू सामान, नगदी व सोने चांदी के गहने दिए। कुछ ही दिनों बाद पति सहित सास शारदा, ससुर पवन कुमार, देवर पुरूषोत्तम ने कम दहेज के ताने देने लगे। कुछ समय बाद पीहर व ससुराल की सहमति से विवाहिता व उसके बेटे को अलग कर दिया परंतु सास रोज झगड़ा करती। 28 मई 2025 को करीब सुबह 9 बजे आरोपियों ने दहेज की मांग को लेकर मारपीट की। पिता व परिजनों ने कई बार आरोपियों से समझाईश की परंतु आरोपी पांच लाख रूपए देने की मांग पर अड़े रहें। इस पर 4 जून 2025 को पीहर आए व स्त्रीधन लौटाने की मांग की तो आरेापी ने स्त्रीधन लौटाने पर इंकार कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई मोहनलाल को दी है।