











श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 जून 2025। अपने परिजनों से बिछड़ा बालक रविवार सुबह दिल्ली पहुंच गया। आज दिनभर बालक वहीं घुमता रहा और शाम को श्रीडूंगरगढ़ आने वाली बस का पता पूछकर उसमें जा बैठा। दिल्ली से श्रीडूंगरगढ़ आने वाली बस में बैठ गया। ऋषभ ट्रेवल्स की बस के चालक गणेश कड़वासरा ने बालक से उसका नाम पता पूछा। बालक ने अपना नाम सिद्धार्थ व पिता का नाम मनोज कुमार बताया है। बालक स्वयं को श्रीडूंगरगढ़ का होना बता रहा है। इस पर गणेश ने बालक को बस में बिठा लिया है और परिजनों की तलाश में जुट गए है। उसने बताया कि अगर किसी क्षेत्र वासी को बालक की पहचान हो तो वे बालक को घर पहुंचाने व परिजनों से मिलवाने में सहयोगी जरूर बने। गणेश ने बताया कि बस सुबह 7 या 7.30 बजे श्रीडूंगरगढ़ घुमचक्कर पर होटल मालजी के पास पहुंचेगी। बालक के विषय में कोई जानकारी होने पर बस चालक गणेश से 99832-30200 संपर्क कर सकते है।
