श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 अगस्त 2020। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के जवानों के सामने उस समय अजब सी स्थिति बन गई जब वो दो गुटों में हो रहे विवाद को शांत करवाने पहुंचें और उनके सामने ही दोनो गुट आपस में भीड़ गए एवं मारपीट पर उतारू हो गए। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव धोलिया में दो पडौसियों द्वारा आपस में लड़ाई झगडा करने की सूचना श्रीडूंगरगढ़ थाने में मिली तो एएसआई भवंरलाल की अगुवाई में पुलिस दल को मौके पर भेजा गया। पुलिसकार्मिकों ने मौके पर जाकर समझाईश का प्रयास किया लेकिन दोनो पड़ौसी पुलिस के सामने ही मारपीट पर उतारू हो गए। झगडा करने वालों की संख्या पुलिस से कहीं अधिक होने पर एक बार तो पुलिस जवान भी घबरा गए और अतिरिक्त जाप्ता मंगवाने का सोचा लेकिन बाद में पुलिस के जवानों ने सभी आरोपियों को जोर से डांट डपटकर मारपीट बदं करवाई गई एवं दोनो पक्षों के 6-6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल श्योराण ने बताया कि पहले पक्ष के फुसाराम नायक 58, शेराराम नायक 55, अमलीराम नायक 45, परमेश्वर नायक 18, बेगाराम नायक 42 और दुलाराम नायक 32 को और दुसरे पक्ष के भवंरलाल नायक 52, नानूराम नायक 45, राजू नायक 27, भादर उर्फ बाबुलाल नायक 18, मांगीलाल नायक 45, मंगलाराम नायक 22 को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनो पक्षों के इन 12 लोगों को शांतिभंग के आरोप में धारा 151 में पकड़ा गया एवं उपखण्ड अधिकारी के सामने पेश कर पाबंद करते हुए सभी को जमानत पर छोड़ दिया गया है।