श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 अगस्त 2020। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में कोरोना लगातार अपने पांव पसार रहा है। क्षेत्र में पहले 88 रोगी संक्रमित हो चुके है एवं मंगलवार को तीन नए रोगी मिलने के बाद अब यह आंकड़ा 91 पहुंच गया है। मंगलवार को मिले तीन नए संक्रमितों में से एक श्रीडूंगरगढ़ न्यायालय का कार्मिक है। 48 वर्षीय कार्मिक न्यायालय में स्टेनो की जिम्मेदारी निभा रहा है और आज वह संक्रमित रिपोर्ट हुआ है। श्रीडूंगरगढ़ न्यायालय में कोरोना की पहुंच होने के बाद क्षेत्र के प्रशासन में हडकम्प मच गया है एवं न्यायालय में जाने वाले वकील, पुलिसकर्मी आदि सभी चिंतित हो रहे है।