मास्क के साथ दूल्हे ने हाथ सेनेटाइज करवाएं, घर-घर हुआ तुलसी विवाह, देखें श्रीडूंगरगढ़ के खास फोटो।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 नवबंर 2020। देवउठनी एकादशी के अबूझ मुहूर्त सावे में बड़ी संख्या में विवाह हुए। क्षेत्र में कोरोना के खतरे की कहीं अवहेलना हुई तो कहीं गाइडलाइन का आदर्श पालन भी नजर आया। कालूबास के भीखाराम नाई के पुत्र ललित सेन मंगलवार रात मेहंदी कार्यक्रम में स्वयं ने दरवाजे पर खड़े होकर आने वाले मेहमानों को मास्क पहनाए और हाथों को सेनेटाइज करवाया। देवउठनी एकादशी पर होने वाले तुलसी विवाह पूजन की धूम घर घर नजर आई। महिलाओं ने बुधवार को व्रत उपवास किए और घरों में ही भजन-कीर्तन किये गए। कस्बे में महिमा गांधी ने तुलसीजी का विशेष श्रृंगार कर पूरे परिवार ने पूजा अर्चना की वहीं भिवंडी रहने वाली पायल मोहता ने भी तुलसीजी का श्रृंगार किया व परिवार सहित पूजा अर्चना की। बुधवार को शुभ मुहूर्त में दोपहर 3 बजे से पहले तुलसी पूजन किया गया वहीं गांव उदरासर में रात 2 बजे बाद तुलसी विवाह पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुए। पूरे उपखंड क्षेत्र में श्रद्धालुओं ने देवउठनी एकादशी श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दूल्हे ललित ने मास्क पहन कर आने वाले मेहमानों को मास्क पहनाए व हाथ सेनेटाइज करवाए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रवासी पायल मोहता ने तुलसी विवाह पर भजन कीर्तन का आयोजन किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव उदरासर में रात 2 बजे बाद तुलसी विवाह के आयोजन सम्पन्न हुए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांधी परिवार ने घर में ही तुलसी का विशेष श्रृंगार किया व तुलसी विवाह करवाया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। घरों में महिलाओं ने तुलसी पूजन कर 108 फेरियां भी लगाई।