डेढ़ माह से जलापूर्ति बाधित, परेशान वार्डवासी पहुंचे विभाग, पढ़े पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 जून 2021। कस्बे में वार्ड 28 के बाशिंदे डेढ़ माह से पेयजल समस्या से जूझ रहे है और आज वार्डवासियों ने जिलाकलेक्टर से लेकर विभागीय अधिकारियों तक इसके लिए रोष जताया। वार्डवासियों ने शीघ्र समस्या समाधान की मांग की। वार्ड के शंकर कुदाल, राजेन्द्र, विष्णु ने बताया कि वार्ड में आंखों के अस्पताल के सामने लाइन संख्या दो में डेढ़ माह से पेयजल आपूर्ति की समस्या है और नागरिक परेशान हो गए है। युवाओं ने कहा कि कई बार विभाग को अवगत करवाया और मौका मुआयना भी करवाया परन्तु कोई समाधान नहीं किया गया है। शीघ्र समाधान करवाने की मांग के साथ वार्डवासियों ने ठेकेदार के कार्मिक द्वारा लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की मांग भी की है।