श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 अप्रैल 2021। एक बुजुर्ग ने खेत में खेजड़ी के पेड़ से फांसी का फंदा लगा कर अपनी जान दे दी। शेरुणा थाना में बुजुर्ग के पुत्र चेतनराम जाट निवासी मोमासर ने मर्ग दर्ज करवाई है। चेतनराम ने पुलिस को बताया कि मेरे चाचा भंवरलाल ने शेरूणा गांव की रोही में खेत काश्त पर ले रखा है। सोमवार को मेरे 65 वर्षीय पिता सोहनलाल अपने भाई भंवरलाल से मिलनें मोमासर गांव से शेरुणा आए थे। जहां देर रात सोहनलाल ने खेजड़ी के पेड़ पर फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। उसने बताया कि मेरे बड़े भाई भागूराम की कुछ समय पहले विदेश में मौत हो गई थी और उसके बाद से ही वे मानसिक रूप से परेशान थे।