श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ उपखंड के गांव सूडसर में आज व्यापार मंडल के सभी दुकानदारों ने गाइडलाइन की पालना में प्रशासन का सहयोग करने का लिए निर्णय लिया। व्यापारी मंडल ने पुस्तकालय के सभागार में आपात बैठक बुलाई और पदाधिकारियों एवं दुकानदारो ने किराणा व परचून की दुकानें भी दस मई से हफ्ते में तीन दिन खोलने का निर्णय लिया। सूडसर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सोहनदास स्वामी की अध्यक्षता में हुई आपात बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों व दुकानदारों ने क्षेत्र में फैलते कोरोना संक्रमण पर चिंता जताई और कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए विचार-विमर्श किया। स्थानीय प्रशासन के द्वारा सहयोग करने की अपील के बाद सूडसर के सभी किराणा व परचून के थोक व खुदरा दुकानदारों ने हफ्ते में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को दुकानों को खोलने का निर्णय लिया है। जबकि मंगलवार, गुरूवार, शनिवार, रविवार को दुकानें बंद रखी जायेगी। इस दौरान व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष लियाकत अली, मंत्री जगदीश प्रसाद स्वामी, सीताराम खोड, प्रभुराम खिलेरी, ओमप्रकाश सुथार, अरूण मूंधड़ा, रामेश्वर खोड, बजरंगसिंह चौहान, शिव प्रसाद प्रजापत, शेखर रेगर, धन्नाराज दर्जी, सलमान, पवन स्वामी, मुकेश पंवार, संजय स्वामी, गोपी मोदी,मांगीलाल स्वामी, महेन्द्र नाई, भगवानराम नवल, महबूब तेली आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply