April 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 मई 2023। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे सहित लगभग पूरे ग्रामीण अंचल में बुधवार शाम, बुधवार रात्रि एवं गुरूवार सुबह बारिश, ओलावृष्टी के बाद गुरूवार को दिन भर धूप निकली। लेकिन शाम होते होते पुन: बादल घिर आए एवं रात करीब 7 बजे पूरे क्षेत्र में जबरदस्त तूफानी हवाओं के साथ बारिश आई। तेज तूफान के कारण कई जगहों पर पेड़ व बिजली खंभे टूट गए। वहीं बारिश के बाद श्रीडूंगरगढ़ शहर सहित गांवों में भी जलभराव की स्थिति हो गई है। गांव बिग्गा, सातलेरां, रीड़ी, सोनियासर बास, गुंंसाईसर बड़ा सहित कई गांवों में जलभराव के हालात हो गए है, वहीं शहर में भी कई निचले इलाको में पानी भर गया है। आप भी देखें विभिन्न जगहों के फोटो।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ से जैसलसर रोड़ पर गिरा पेड़, यातायात बाधित, ग्रामीण व युवा कर रहे है मशक्कत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव कित्तासर में दुकानों में घुसा पानी, आधा शटर तक डुबा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे के गांधी पार्क के पास जलभराव से नहीं दिखी नाली, बाईक गिरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!