



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 मई 2023। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के एक निर्माण ठेकेदार को गांव कित्तासर के एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर लाखों का चुना लगा दिया। कस्बे के बिग्गाबास निवासी राजूराम पुत्र पांचीलाल भार्गव ने पुलिस थाने में जरिए इस्तगासे भंवरलाल पुत्र आसूराम नाई निवासी कीतासर बीदावतान के खिलाफ दर्ज करवाए मामले में बताया कि उसने आरोपी भंवरलाल का मकान निर्माण का कार्य मजदूरी ठेका लेकर किया था। आरोपी भंवरलाल ने उसे मजदूरी के भुगतान पेटे कुल 4 लाख पचास हजार रुपये दिए ओर 1 लाख 69,290 रुपये बकाया रह गए। इसके अलावा आरोपी के कहे अनुसार अन्य स्थानों पर दिए हुए 1 लाख 5 हजार रुपये भी बकाया है। उसने जब कुल बकाया भुगतान 2 लाख 74290 रुपये का तकादा किया तो आरोपी ने देने से साफ इनकार कर दिया। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।