March 28, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 सितंबर 2022। राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ग्रामीण खेल ओलंपिक के तहत कल से ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं प्रारंभ होने वाली है। श्रीडूंगरगढ़ में 293 टीमों में 3320 खिलाड़ी खेलेंगे और शिक्षा विभाग ने इस संबंध में तैयारियां कर ली है। शनिवार को तैयारियों के संबंध में राजकीय रूपा देवी मोहता उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीडूंगरगढ़ के सभागार में पूर्व अध्यक्षता करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शीशराम कुल्हरि ने उपस्थित सभी प्रभारी अधिकारियों, खेल संयोजक एवं शारीरिक शिक्षकों से निष्ठा एवं निष्पक्षतापूर्ण ढंग से दायित्व निर्वहन करने का आह्वान किया। शारीरिक शिक्षक बजरंग लाल पूनियां ने आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेलों का उद्घाटन समारोह 12 सितंबर 2022 सोमवार को प्रातः 8:15 बजे राजकीय रूपा देवी मोहता उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीडूंगरगढ़ के खेल मैदान में आयोजित होगा जिसमें खो-खो ,शूटिंग बॉल ,कबड्डी ,वॉलीबॉल हॉकी , टेनिस क्रिकेट में ग्राम पंचायत स्तरीय टूर्नामेंट में विजयी रही टीमें भाग लेगी।

पढें कहां कौनसी टीमों का मुकाबला होगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 12 सितंबर से 15 सितंबर तक आयोजित इस टूर्नामेंट में कबड्डी, खो-खो और वॉलीबॉल के मुकाबले  राजकीय रूपा देवी मोहता उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में, क्रिकेट के मुकाबले श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय खेल मैदान, दशहरा मैदान और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जेतासर खेल मैदान में, हॉकी के मुकाबले राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,  मोमासर खेल मैदान में और शूटिंग वॉलीबॉल के मुकाबले हनुमान क्लब, श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित होंगे। अधिकारियों ने खेल मैदानों का निरीक्षण किया।

खिलाड़ियों ने अभ्यास में झोंकी जान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ओलंपिक में खेलने वाली टीमों के खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह है। इन खिलाड़ियों ने अपने अपने गांवो में खेलों अभ्यास के दौरान जी जान लगा दी है। लखासर, मोमासर, गुसाईंसर बड़ा, रिड़ी सहित अनेक गांवो के खिलाड़ियों ने लगातार अभ्यास किया है। वे विजय के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ब्लॉक स्तरीय आयोजन की तैयारी की विभाग ने, ली बैठक, दिए निर्देश।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर में बालिकाओं की क्रिकेट टीम लगातार कर रही है अभ्यास।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!