कल श्रीडूंगरगढ़ के इन गांवो में 4 घंटे होगी बिजली आपूर्ति बाधित, पढ़े जरूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 सितंबर 2023। क्षेत्र की बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए बिजली विभाग लगातार मेंटनेंस कार्यों में जुटा है। विभागीय अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 132 केवी जीएसएस कितासर पर आवश्यक रखरखाव कार्य होने के कारण कल सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। बता देवें इस जीएसएस से बिग्गा रोही, बिग्गाबास रामसरा, कितासर, धीरदेसर चोटियान, अमृतवासी में कल सुबह चार घंटे आपूर्ति ठप्प रहेगी। आप सभी पाठकगण इस खबर को इन गांवो के ग्रामीणों तक जरूर पहुंचाए जिससे वे कल कटौती के दौरान किसी असुविधा से बच सकें।