घर में घुसकर तोड़े ताले, फोड़ा युवती का सिर, “पुलिस में है ताऊ” कहकर धमकाया, 7 के खिलाफ मामला दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 सितंबर 2023। मां बेटी घर में सो रही थी और 6 महिलाओं सहित सात आरोपियों ने घर में घुसकर संदुक तोड़कर सामान चोरी कर लिया। जाग होने पर युवती ने विरोध किया तो कुल्हाड़ी से वार कर उसका सिर फोड़ दिया। जाते जाते आरोपी ने ताऊ के पुलिस में होने की बात कहकर पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने थाने पहुंच कर 7 नामजद के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। श्रीडूंगरगढ़ थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव धर्मास निवासी 20 वर्षीय भगवती पुत्री गोपालराम मेघवाल ने इसी गांव के निवासी राकेश व उसकी पत्नी निरमा, कमला पत्नी जेठाराम, भंवरी पत्नी पदमाराम, खेतूदेवी पत्नी चंद्राराम व उसकी बेटियां कौशल्या व पूजा मेघवाल के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि 16 सितंबर को वह और उसकी माँ अपने घर में सो रही थी। तभी कमरे के अदंर से तोड़ फोड़ की आवाज आई, जक मैने उठकर देखा तो कमरे में संदुक का सामान बिखरा हुआ था। संदुक में रखा सामान चांदी की पाजेब, सोने का फुलड़ा, 2000 नगदी सामान आरोपी चुरा रहे थे। जब उसने विरोध किया तो आरोपी राकेश ने कुल्हाड़ी से वार कर उसका सिर फोड़ दिया। रोला होने पर दादा गणेशाराम व अन्य पड़ौसी आए तो आरोपी ने ताऊ के पुलिस में होने का भय दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल भगवानाराम को सौंप दी है।