श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जून 2020। शनिवार को कोरोना जांच रिपोर्ट के चुरू जिले में 11 अन्य व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। श्रीडूंगरगढ़ के निकटवर्ती रतनगढ़ के 2, सरदारशहर उपखंड के 6, साहवा, बीदासर व कातर में एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रिमत पाया गया है। जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि रतनगढ़ के दो व्यक्तियों में से एक व्यक्ति वहां के वार्ड 33 का है जो भिवंडी महाराष्ट्र से आया है। एक व्यक्ति रतनगढ़ के वार्ड 9 का है जो कि पूर्व में आया पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क का है।
सरदारशहर क्षेत्र के छह व्यक्तियों में से दो व्यक्ति सरदारशहर के वार्ड 34 के हैं, एक व्यक्ति वार्ड 35 का है, एक व्यक्ति वार्ड 10 का है तथा एक-एक व्यक्ति गांव मेहरी राजवियान व गाजूसर के हैं। ये सभी मुंबई, गाजियाबाद, महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली से लौटे व्यक्ति हैं। इसके अलावा एक व्यक्ति साहवा का है जो दिल्ली से लौटा है। एक व्यक्ति बीदासर के वार्ड 6 का है जो दिल्ली से लौटा है। एक व्यक्ति सुजानगढ़ के कातर बडी गांव का है जो कोलकाता से आया है।
श्रीडूंगरगढ़वासी भी अब सावधान रहें।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जून 2020। जिले में निकटवर्ती कस्बे सरदारशहर के इलाकों में, नोखा, नापासर, सींथल, बीदासर में भी कोरोना ने पांव पसार लिए है। यहां लगातार पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे है। ऐसे में श्रीडूंगरगढ़ वासियों को सचेत रह कर सुरक्षित रहने की खासी दरकार है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स अपील करता है सभी क्षेत्र वासियों से की मास्क का प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाएं। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें तथा बाहर से घर जाने पर साबुन से हाथ धोएं। दिन में कई बार हाथों को साफ करें और अपने चेहरे को छूने से बचें।