September 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जून 2020। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा की महत्वपूर्ण बैठक आज सम्पन्न हुई। बैठक में सभा के द्विवार्षिक चुनाव आगामी 13 जुलाई को दोपहर 2 बजे आयोजित करने का निर्णय लिया गया। मीडिया संयोजक तुलसीराम चौरडिया ने बताया कि सभाध्यक्ष मदनलाल मालू की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में आय व्यय का हिसाब मंत्री तेजकरण डागा ने प्रस्तुत किया और सदन ने पारित किया। बैठक में कोविड-19 के दौरान सेवा कार्यों का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया एवं इन सेवा कार्यों में सहयोगी रहे महिला मंडल, युवक परिषद, ओसवाल पंचायत के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। चुनाव के लिए भंवरलाल पारख, धनराज पुगलिया एवं नरेन्द्र डागा को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। बैठक में 18 आजीवन सदस्यों के आवेदन स्वीकृत किए गए एवं नए साधारण सदस्यों की आवेदन स्वीकृत करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया गया। अभिजीत पुगलिया, फुसराज पुगलिया एवं नरेन्द्र डागा की यह कमेटी अब साधारण सदस्यों के आवेदनों की जांच कर आवेदन स्वीकृत कर सकेगें। बैठक में अशोक बैद, कमल बोथरा, के.एल. जैन, राजकरण तातेड़, सम्पतमल पुगलिया, छोटुलाल दुगड़ सहित समाज के नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!