







श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 नवम्बर 2020। श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति में प्रधान चुनने के लिए आज गांवों में मतदान जारी है। भाजपा, कांग्रेस, सीपीएम में त्रिकोणीय संघर्ष पूरी तहसील में नजर आ रहा है। वार्ड 16 के ठुकरियासर में जबरदस्त उत्साह नजर आया वहीं गांव मोमासर में मतदाता वोट करने बहुत कम नजर आए। कितासर में उत्साह नजर आया वहीं गांव सत्तासर में खासी रौनक रही। भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने गुंसाइसर बड़ा में अपना मतदान दिया। सारस्वत ने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व को धूमधाम से मनाते हुए क्षेत्र का प्रत्येक ग्रामीण बूथ पर पहुंचे और अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में जागरूक मतदाताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग किया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन व बूथ इंचार्ज के निर्देशन में गाइडलाइन का पालन करवाया जा रहा है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाजपा जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने पैतृक गांव गुसाइसर बड़ा में मतदान किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव आडसर में मतदान करके आए युवा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव जैसलसर में उत्साह पूर्वक मतदान किया ग्रामीणों ने।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव धर्मास में स्काउट्स ने संभाली सेनेटाइजर व्यवस्था।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सोनियासर मिठिया में पुलिस प्रशासन ने मुस्तेदी से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई।