May 6, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 अप्रेल 2023। श्रीडूंगरगढ़ अंचल में हर घर, हर गांव व ढाणी ढाणी तक श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की विश्वसनीयता व प्रामाणिकता कायम हो चुकी है। जन जन टाइम्स के साथ जुड़ कर खबरों से अपडेट रहता है और इसी के साथ जनकल्याण व जनहित के कार्य भी संपादित होते है। जो क्षेत्र में सकारात्मक पत्रकारिता की मिसाल है। ये बात श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स का आभार जताते हुए ग्राम पंचायत इंदपालसर राईकान के उपसरपंच ओमप्रकाश ज्याणी व कस्बे के सक्रिय नागरिक तेजपाल सिंह ने कही। टाइम्स में महिला का बैग खोने की खबर प्रकाशन के बाद तुरंत बैग मालिक के पास कीमती सामान का बैग पहुंच गया। गहने व कपड़े सहित बैग मिलने पर महिला ने भी आभार जताया। क्षेत्र के गांव अमृतवासी के मूल निवासी एवं इन दिनों श्रीडूंगरगढ़ में रहने वाले ओमप्रकाश ज्याणी ने बताया कि टैक्सी चालक वार्ड 9 निवासी आरिफ पुत्र अजीमुद्दीन उसका परिचित है एवं आरिफ ने उसे अपनी टैक्सी में किसी राहगीर का बैग रह जाने की जानकारी दी। इसी दौरान ओमप्रकाश ने टाइम्स में बैग खोने की खबर पढ़ी तो बैग खोने वाली महिला के भाई तेजपाल से संपर्क किया और तेजपाल के घर पहुंच कर उसकी बहिन को गहनों, किमती कपड़ों से भरा बैग लौटाया। हालांकी आरिफ और ओमप्रकाश ने बैग मिलने के बाद बैग के मालिक का पता लगाने के लिए पुलिस थाने जाने एवं वहां बैग जमा करवाने का विचार किया लेकिन टाइम्स में खबर पढ़ कर बैग मालिक की जानकारी मिल गयी तो सिधे बैग मालिक के घर ही पहुंच कर बैग लौटा दी। सभी ने बार बार आरिफ की ईमानदारी की प्रशंसा की एवं श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स का आभार जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। टैक्सी चालक आरिफ ने दी ईमानदारी की मिसाल, लौटाया बैग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!