April 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 अगस्त 2021। भादवा माह दर्शन पूजन उत्सव का महीना है और टीकाकरण उत्सव को भी गति देने का प्रयास किया जा रहा है। विभाग द्वारा कस्बे में मुनादी करवाई जा रही है कि आज सुरक्षा का टीका जरूर लगवाए। श्रीडूंगरगढ़ के लिए विभाग को 8000 वैक्सीन मिली है जिसमें 5,600 प्रथम डोज व 2400 टीके दूसरे डोज के लगेंगे। खास ये है कि कस्बे में 3 स्थानों पर तथा क्षेत्र में 31 स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतोष आर्य ने बताया कि कस्बे में सीएचसी, यूपीएचसी सहित वार्ड 9 में प्रजापत भवन में टीकाकरण किया जाएगा। ग्रामीण इलाकों में मोमासर, सत्तासर, आडसर, उदरासर, लाखनसर, धीरदेसर पुरोहितान, तोलियासर, ठुकरियासर, बिग्गा, जैसलसर, इंदपालसर हिरावतान, रिड़ी, मिंगसरिया, बरजांगसर, जाखासर नया, सोनियासर मिठिया, लिखमिसर उत्तरादा, दुलचासर, गोपालसर, सूडसर, लखासर, दुसारणा पीपासरिया, सालासर, शेरुणा, जोधासर, समन्दसर, पुनरासर, गुसाईंसर बड़ा, मणकरासर में टीके लगेंगे। आर्य ने युवाओं से अपील की है कि वे अपने आस पास के सभी बुजुर्गों व महिलाओं का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए जागरूक होकर आगे आए जिससे क्षेत्र कोरोना से सुरक्षित हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!