April 24, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव जोधासर में जीएसएस पर धरना समाप्त हुआ।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 अगस्त 2021। जोधासर जीएसएस पर रविवार को धरना देकर बैठे किसानों के बीच आज विधायक गिरधारीलाल महिया पहुंचे। महिया की अगुवाई में विभागीय अधिकारियों से किसानों की वार्ता सम्पन्न हुई। वार्ता में किसानों की 6 घण्टे बिजली आपूर्ति करने, गत दिनों कटौती की गई बिजली अगले पांच दिन में पूरी करने तथा जीएसएस पर स्टाफ बदलने की मांगों पर सहमति बनी व विभाग ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। वार्ता में विधायक महिया सहित विभाग के एक्सएईएन भूपेन्द्र भारद्वाज, एईएन सुरेश भार्गव, झंझेऊ सरपंच प्रतिनिधि भंवरसिंह, जोधासर उपसरपंच मांगनाथ, मदन गोदारा टेऊ, प्रतापसिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहें। वार्ता के बाद विधायक ने किसानों को एकजुट होकर रहने की बात कहते हुए धरना समाप्ति करने की घोषणा भी की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव जोधासर में जीएसएस पर धरना समाप्त हुआ।

सातलेरा में अब नहीं होगी बार बार कटौती।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सातलेरा गांव के ग्रामीणों व किसानों की मांग के अनुरूप विभाग द्वारा रतनगढ़- श्रीडूंगरगढ़ 33KV हाई वोल्टेज विद्युत लाइन में सातलेरा को जोड़ दिया गया है। इससे गांव में अब सही वोल्टेज रहेगा व बार बार कटौती से भी निजात मिल सकेगी। बता देवें रविवार को भी ग्रामीणों ने ठुकरियासर जेतासर फीडर से गांवो को अलग अलग करने की मांग श्रीडूंगरगढ़ 220 जीएसएस पर की थी। विधायक समर्थकों ने उनका आभार प्रकट किया। इस दौरान किसान सभा के सहीराम भुंवाल, सरपंच जसवीर सारण, कुम्भाराम सारस्वत, भोमाराम जाखड़, एसएफआई नेता रामधन जाखड़, गिरधारीलाल जाखड़, ओम राणावत, मोतीराम जाखड़, राजूराम भुंवाल, परमाराम, रामनिवास, मुखराम तावनिया, रामचन्द, किशोर, संतोष, खिराज, रूपाराम आदि किसान उपस्थित रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सातलेरा लाइन बदली, गांव को मिलेगी वोल्टेज और कटौती समस्या से राहत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!