श्रीडूंगरगढ़ के तीन शिक्षक प्रदेश स्तर पर होंगे सम्मानित।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 सितम्बर 2023। रविवार सुबह क्षेत्र के लिए गर्वित करने वाली खबर यह आई है कि क्षेत्र के तीन शिक्षक राज्य स्तर पर सम्मानित होंगे। शिक्षा विभाग द्वारा राज्य भर के समस्त जिलों में से कक्षा 1 से 5 वर्ग में, कक्षा 5 से 8 वर्ग में व कक्षा 9 से 12 वर्ग में एक-एक शिक्षक का चयन किया गया है। जिन्हें आगामी 5 सितम्बर को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित किया जाएगा। बीकानेर जिले में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के रूप में क्षेत्र के तीन शिक्षकों का चयन हुआ है जिस पर शिक्षक वर्ग सहित क्षेत्रवासियों में प्रसन्नता का महौल है। कक्षा 9 से 12 के वर्ग में सम्मानित होने वाले सत्यवान रसायन विज्ञान के व्याख्याता है और लगातार पांच वर्षों से शत प्रतिशत परिणाम देने, भामाशाह प्रेरणा, कोरोना नियंत्रण व अन्य कार्यो में उल्लेखनीय भागीदारी के लिए उनका चयन किया गया है। उनके राउमावि रीड़ी में भी खुशी का माहौल छा गया है। कक्षा से 6 से 10 के वर्ग में सम्मानित लेखराम राउमावि डेलवां में सेवारत है। वहीं कक्षा 1 से 5 तक के वर्ग में सम्मानित होने वाले जयपाल सोनी राउमावि लाखनसर में सेवारत है। इन शिक्षकों को 21-21 हजार रूपए एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। सीबीईओ ओमप्रकाश प्रजापत ने जिले में तीन शिक्षकों के चयन में तीनों ही श्रीडूंगरगढ़ से होने पर प्रसन्नता जताते हुए बधाई दी है। वहीं शिक्षा विभाग के अनेक शिक्षक सम्मानित होने वाले तीनों शिक्षको को बधाइयां दे रहें है।