श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 जून 2024। राजेन्द्र मेघवाल नोसरिया के खिलाफ सोमवार को थाने में दो मामले दर्ज हुए वहीं एक उसकी परिवादी पर मामला दर्ज हुआ है। राजेन्द्र ने रीड़ी निवासी कालूराम मेघवाल, महावीरप्रसाद, मुन्ना सहित और अन्य जनों के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसकी नजदीकी रिश्ते में भतीजी ने कालूराम के भाई के खिलाफ एक मामला दर्ज करवाया था। जिसमें वो जेल भी जा चुका है और इसीलिए आरोपी उससे रंजिश रखता है। गत दिनों आरोपी ने उसे विश्वास में लिया और उससे 2000 रूपए उधार लिए। आरोपी उसे 100-200 कर के रूपए लौटा रहा था। एक दिन परिवादी को जरूरत पड़ी तो उसने कालूराम से 5000 रूपए उधार लिए जिसकी रिकॉर्डिंग भी उसके पास है। आरोपियों ने रास्ता रोक कर उससे 27 हजार रूपए भी छीन लिए। आरोपी ने परिवादी को प्लान बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसने भतीजी से राजीपा नहीं करवाने पर जान से मारने की धमकी दी। परिवादी ने पुलिस को बताया कि परसों आरोपी कालूराम को पुलिस ने 151 में पकड़ा और जमानत मिलने पर उसने धमकाते हुए आज शाम अंतिम दिन होने की बात कही। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीओ को दे दी है।