April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 जनवरी 2023। शहरी ओलंपिक में पंजीयन करवाने की आज अंतिम तिथि है और पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा ने सभी पार्षदों से अपने वार्डों से अधिक से अधिक खिलाड़ियों का पंजीयन करवाने का आह्वान किया है। शर्मा ने राजीव गांधी शहरी ओलपिंक खेल करवाए जाने के लिए आज श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में कार्य प्रारंभ कर दिया है। बता देवें पूर्व में ये आयोजन रूपा देवी मोहता स्कूल के खेल मैदान में करवाना प्रस्तावित था परंतु शर्मा ने जनता के मनोरंजन के लिए इसे स्टेडियम में करवाना प्रशासन से तय करवाया। शर्मा ने स्टेडियम में आज ट्रेक व मैदान का कार्य शुरू करवाया गया। इस दौरान पार्षद रजत आसोपा, गोपाल छापोला, लोकेश गौड़, विक्रमसिंह, पवन उपाध्याय, सहायक लेखाधिकारी द्वितीय रविशंकर जोगी, एएसआई कमल चांवरिया, कन्हैयालाल उपस्थित रहें।

सभी खिलाड़ी नागरिक भाग ले सकते है, होंगे ये खेल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शिक्षा विभाग के डॉक्टर राधाकृष्ण सोनी ने बताया कि बच्चे, युवा, युवतियां, महिलाएं, बुजुर्ग सभी नागरिक जिन्हें खेल में रूची हो वे शहरी ओलंपिक में भाग ले सकते है। वे http://rajolympic.rajasthan.gov.in/ पर जाकर अपना पंजीयन करवा सकते है। सोनी ने बताया कि कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, एथेलेटिक्स (100, 200 एवं 400 मीटर), खो-खो (केवल बालिकाओं के लिए) तथा फुटबॉल (केवल बालकों के लिए) इन सात खेल शामिल है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पालिकाध्यक्ष जुटें शहरी ओलंपिक की तैयारियों में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!