June 24, 2025
00

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 जून 2021।इन दिनों आप अधिकतर लोगों के वाट्सएप स्टेटस,फेसबुक स्टोरी या इंस्टाग्राम रील्स पर दो युवा गायक-गायिका के शॉर्ट वर्जन गीतों को जरूर देख रहें है। इस सिंगर्स जोड़ी ने सोशल मीडिया पर अपने हुनर से धूम मचा दी है। गायक का नाम है सचेत टण्डन और गायिका का नाम है परम्परा ठाकुर है। सचेत और परम्परा पति-पत्नी है और दोनों ही उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। सचेत लखनऊ के है और परम्परा नोएडा की है। सचेत और परम्परा दोनो ने सिंगिंग रियलिटी शो ‘द वॉइस इंडिया” में भाग लिया था और यहीं दोनों की जान पहचान हुई। पिछले साल नवम्बर में दोनों ने शादी कर ली तथा पति-पत्नी दोनों ही म्यूजिक कंपोजर और सिंगर है। इन दोनों ने टॉयलेट एक प्रेम कथा, यमला पगला दीवाना 2, कबीर सिंह, बत्ती बन्द मीटर चालू जैसी फिल्मों में अपने संगीत का जादू बिखेरा है। साल 2019 की शाहिद कपूर की सुपरहिट फिल्म कबीर सिंह के गीत “बेख़याली” से इन्हें जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई और अब हर तरफ इस जुगल जोड़ी का जलवा है। इनका गीत “मीरा के प्रभु गिरधर नागर” को बेहद पॉपुलरिटी मिली है। सचेत – परम्परा के हुनर पर विश्वास करते हुए अब टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने अपनी 400 करोड़ की बाहुबली प्रभास स्टारर फ़िल्म “आदिपुरुष” के संगीत का जिम्मा इस युवा जोड़ी को सौंपा है। सचेत और परम्परा के यूनिक म्यूजिक अरेन्जेमेट और सिंगिंग को युवा वर्ग खासा पसंद कर रहा है। बिना किसी गॉडफादर के सचेत और परम्परा ने कम समय मे गजब की प्रसिद्धि हासिल की है।