May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 सितम्बर 2023। आज 14 सितम्बर 2023 वार गुरूवार को क्षेत्र में कई आयोजन रहेगें एवं क्षेत्रवासी खासे सक्रिय होगें। पढ़ें सभी आयोजनों की एक खबर।

हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर महापड़ाव में शामिल होगें क्षेत्रवासी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 सितम्बर 2023। गांव पलाना में गत पांच सितम्बर को कैम्पर गाड़ी से कुचल कर दो युवकों की हत्या के मामले में हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर बीकानेर में जिला प्रशासन का घेराव गुरूवार को किया जाएगा। महापड़ाव में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव तोलियासर, भोजास, आडसर, धीरदेसर पुरोहितान सहित कई गांवों से राजपुरोहित समाज के लोग सर्वसमाज के लोगों के साथ बीकानेर पहुंच कर न्याय की आवाज बुंलद करेगें।

कुंतासर पहुंचेगी विधायक की विकास यात्रा, टाइम्स पर होगा लाइव प्रसारण।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 सितम्बर 2023। क्षेत्रिय विधायक गिरधारीलाल महिया द्वारा पांच वर्षों में करवाए गए विकास कार्यों के लोकार्पण, शिलान्यास के दौर के रूप में क्षेत्र में विकास यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा गुरूवार को ग्राम पंचायत कुंतासर पहुंचेगी। जहां पर विधायक द्वारा पंचायत भवन सहित कई विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेगें। इससे पूर्व महिया का जूलूस पूर्वक स्वागत किया जाएगा। इस आयोजन का लाईव प्रसारण श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के फेसबुक पेज पर किया जाएगा।

हिंदी दिवस समारोह में देगें सालाना पुरस्कार, संगोष्ठी में पहुंचेगें देश भर के साहित्यकार।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 सितम्बर 2023। राष्ट्रीय हिंदी दिवस के मौके पर गुरूवार को राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति द्वारा हिन्दी दिवस समारोह मनाया जाएगा। संस्थाध्यक्ष श्याम महर्षि ने बताया कि इस मौके पर संगोष्ठी के साथ संस्था के सालाना पुरस्कार दिए जाएगें। समारोह की अध्यक्षता आईएएस डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी करेंगे और मुख्य अतिथि राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के अध्यक्ष शिवराज छंगाणी होगें व अध्यक्षता शिक्षाविद डॉ. हेमंत कृष्ण मिश्रा करेंगे। विशिष्ट अतिथि जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष बुलाकी शर्मा होंगे। कार्यक्रम में जयपुर के डॉ. दुर्गाप्रसाद अग्रवाल को संस्था की सर्वोच्च मानद उपाधि मलाराम माली स्मृति साहित्यश्री प्रदान किया जाएगा एवं डॉ. नंदलाल महर्षि स्मृति हिन्दी साहित्य सृजन पुरस्कार बीकानेर के नदीम अहमद को, पं. मुखराम सिखवाल स्मृति राजस्थानी साहित्य सृजन पुरस्कार रामगढ़ के पूर्ण शर्मा को, रामकिशन उपाध्याय स्मृति समाज सेवा सम्मान जसवंतगढ़ के बजरंगलाल तापड़िया को, शिवप्रसाद सिखवाल स्मृति महिला लेखन पुरस्कार फरीदाबाद की कमल कपूर को, श्यामसुंदर नागला स्मृति बाल साहित्य पुरस्कार संगरिया के गोविंद शर्मा को, सुरेश-कंचन ओझा लेखन पुरस्कार गाजियाबाद के डॉ. मुरारीलाल अग्रवाल को, शब्द शिल्पी सम्मान डॉ. सतीश कुमार व कोटा की डॉ. वीणा अग्रवाल को प्रदान किए जाएगें। समारोह में देश भर के विभिन्न जगहों से आए साहित्यकार, शिक्षाविद, संस्कृतिकर्मी और विचारक-चिंतक भाग लेंगे।

निशुल्क चिकित्सा शिविर में सेवांए देगें विशेषज्ञ, जांचों में भी मिलेगी रियायत।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 सितम्बर 2023। गुरूवार को श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के तुलसी मेडिकल एवं रिसर्च सेंटर में नि:शुल्क ग्रेस्ट्रो लीवर व आंत रोग जांच व परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रशासनक सुर्यप्रकाश गांधी ने बताया कि सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होने वाले इस शिविर में ग्रेस्ट्रो, लीवर, आंत रोग विशेषज्ञ चिकित्सक आशीष स्वामी अपनी सेवांए देगें। स्वामी एम्स दिल्ली से प्रशिक्षित है एवं शिविर में रियायती दरों पर एंडोस्कापी जांच भी की जाएगी। शिविर में पेट, लीवर, मोटापे, आंतों में रूकावट, पित्त की थैली व नली में पथरी, बार बार गैप बनना, जलन रहना, कब्जी आदि रोगों के संबध में निशुल्क परार्मश दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!