May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 सितम्बर 2023। विधानसभा चुनाव 2023 के संदर्भ में दिनांक 13 सितम्बर की एक्टिवीटी अपडेट में खबर नेताओं के साथ साथ पुलिस एवं प्रशासन से भी आ रही है। बुधवार को जहां भाजपा में पूर्व विधायक किशनाराम नाई की भाजपा में वापसी की चर्चा रही वहीं कांग्रेस के नेता आज भी बड़े नेताओं को साधने में जुटे रहे। माकपा के विधायक इन सब से अलग अपनी विकास यात्रा के रूप में चुनावी अभियान शुरू कर चुके है और उनकी विकास यात्रा का पड़ाव बुधवार को गांव इंदपालसर गुंसाईसर में रहा। वहीं दूसरी और प्रशासन भी चुस्त दुरूस्त होकर विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटा है। बुधवार को जिला प्रशासन विधानसभा चुनावों में मतदान दलों की रवानगी एवं संग्रहण स्थल निर्धारित करने में व्यस्त रहा तो पुलिस अधिकारियों द्वारा अपने जवानों को निष्पक्ष चुनावों का प्रशिक्षण दिया गया। पढ़ें खबर विस्तार से।

श्रीडूंगरगढ़ की ईवीएम डूंगर कालेज से आएगी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 सितम्बर 2023। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान दलों के रवानगी तथा संग्रहण स्थल बुधवार को निर्धारित कर दिए गए है। आगामी चुनावों के लिए श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के लिए मतदान दल ईवीएम साथ लेकर डूंगर कालेज से रवाना होगें एवं मतदान के बाद वापसी में जमा राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में की जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा देवठिया ने बताया कि खाजूवाला, कोलायत, लूणकरणसर तथा नोखा विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दलों की रवानगी राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय से होगी। इसी प्रकार बीकानेर पूर्व, बीकानेर पश्चिम एवं श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दलों की रवानगी राजकीय डूंगर महाविद्यालय से होगी। उन्होंने बताया कि जिले की समस्त 7 विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दलों की संग्रहण व्यवस्था राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में निर्धारित की गई है।

अधिकारियों ने जवानों से पुछा चुनावों में अपना क्या काम.?, दिया प्रशिक्षण।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 सितम्बर 2023। बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में श्रीडूंगरगढ़ एवं शेरूणा थाने के सभी जवान मौजूद रहे एवं उन्हें आगामी चुनावों में निष्पक्ष ओर शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए प्रशिक्षण उच्चाधिकारियों ने दिया। इसके लिए विशेष रूप से दी गई जिम्मेदारी को निभाते हुए बीछवाल थानाधिकारी महेंद्रदत ने पुलिसकर्मियों को आदर्श आचार संहिता की पालना करवाने के बारे में जानकारी दी। साथ ही बताया कि चुनाव में दौरान उन्हें किस तरह से अपनी सेवाएं देनी हैं ओर उन्हें क्या कार्रवाई करनी है। ताकि आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न हो सके। इस दौरान सीओ विक्की नागपाल, थानाधिकारी अशोक विश्नोई, शेरूणा थानाधिकारी इंद्रपाल सहित सेरूणा व श्रीडूंगरगढ़ थाने के पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अधिकारियों ने ली जवानों की क्लास, दिया प्रशिक्षण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!