श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के हर किसान तक पहुंचाए ये जरूरी खबर। आपकी फसल बीमा क्लेम राशि पर संकट.!!

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 नवंबर 2020। उपखंड के किसान हित में लगातार सक्रिय श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की अपील है कि इस खबर को हर किसान के फोन तक पहुंचाए। इसमें नीचे दी गई लिस्ट में क्षेत्र के किसानों के नाम है जिनकी फसल बीमा क्लेम राशि संकट में है। बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसानों ने प्रधानमंत्री बीमा क्लेम के लिए जरूरी कागजात बैंक में जमा नहीं करवाएं है। आज आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी जमा करवाने की अंतिम तिथि है और रिड़ी, बाना, ऊपनी, सेरूणा, बेनिसर, लिखमादेसर, कल्याणसर नया, गुसाईंसर बड़ा, धीरदेसर चौटियाँन, बरजांगसर, श्रीडूंगरगढ़ के किसान बड़ी संख्या में शामिल है। इनके साथ अन्य गांवो के किसानों के नाम भी है वे नीचे दी गई सारणी में देखें। 10 नवंबर मंगलवार को जरूरी दस्तावेज जमा करवाने का अंतिम दिन है। किसान आज ही बैंक ऑफ बड़ौदा श्रीडूंगरगढ़ में जरूरी कागजात जमा करवा दें। बैंक के कृषि अधिकारी कुलदीप कुमार ने आगाह किया है कि दस्तावेज जमा नहीं करवाने की स्तिथि में किसान को क्लेम नहीं मिलने की जिम्मेदारी स्वयं खाताधारकों की होगी। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स सभी जागरूक पाठकों से अपील है कि ये खबर आवश्यक रूप से प्रत्येक किसान के फोन तक पहुंचाएं।